तेलंगाना सीएम ने कहा- KCR चाहें फांसी लगाकर मर जाएं:बोले- मैं किसानों का 2 लाख रुपए का कर्जा माफ जरूर करूंगा

Updated on 24-04-2024 01:13 PM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 23 अप्रैल को कहा, ''भले ही केसीआर अपने फार्म हाउस में फांसी लगाकर मर जाएं, मैं 15 अगस्त तक किसानों का कर्ज माफ कर दूंगा।''

राव बुधवार (24 अप्रैल) से विशेष बस से राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए अभियान शुरू करेंगे। दरअसल, ​​​​​​रेवंत रेड्डी कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने 15 अगस्त तक किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की बात कही।

केसीआर को फांसी देने की बात पहले भी दोहराई
रेड्डी ने दो दिन पहले भोगिंर में भी यही बात दोहराई थी, जिस पर केसीआर के भतीजे टी हरीश राव ने पूछा था कि यदि रेवंत अपना वादा पूरा नहीं कर पाते हैं तो क्या वे इस्तीफा देंगे। वहीं, रेवंत का कहना है कि अगर वे अपना वादा निभाते हैं तो क्या केसीआर अपनी पार्टी भंग कर देंगे।

रेवंत ने कोडंगल में कहा कि आपके (टी हरीश राव) चाचा (केसीआर) आपसे बेहतर जानते हैं कि रेवंत जो कहते हैं वह करते हैं और अपनी बात रखते हैं।"

यह पहली बार नहीं है जब रेवंत ने केसीआर को फांसी देने की बात की हो। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि जिस तरह से केसीआर और उनके बेटे ने कथित तौर पर हैदराबाद में रियल एस्टेट को लूटा है, उसके लिए उन्हें फांसी देना गलत नहीं होगा।

6 अप्रैल को जब राहुल गांधी की हैदराबाद में जनसभा थी तब केसीआर पर हमला करते हुए रेड्डी ने कहा था कि वे केसीआर को जेल भेज देंगे। चेरलापल्ली में राव के लिए 2बीएचके भी बनाएंगे ताकि वह अपने परिवार के साथ आराम कर सकें।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 April 2024
मणिपुर के लुवांगसनोल सेकमाई में मंगलवार को कुकी और मैतेई गुट के बीच गोलीबारी हुई। 19 अप्रैल को पहले फेज के लोकसभा चुनाव के दौरान इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर…
 24 April 2024
आंध्र प्रदेश के गुंटूर से तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के कैंडिडेट चंद्रशेखर ने चुनावी हलफनामे में 5 हजार 785 करोड़ की संपत्ति बताई है। चंद्रशेखर, एक डॉक्टर, आंत्रप्रेन्योर और राजनेता…
 24 April 2024
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 23 अप्रैल को कहा, ''भले ही केसीआर अपने फार्म हाउस में फांसी लगाकर मर जाएं, मैं 15 अगस्त तक किसानों का कर्ज माफ कर…
 24 April 2024
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 22 अप्रैल की रात आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था। मामले की जांच कर रही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार (23 अप्रैल) को दावा किया…
 24 April 2024
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश की सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार (23 अप्रैल) को इसकी जानकारी शेयर की।पॉलिमर बैकिंग और मोनोलिथिक…
 24 April 2024
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार (23 अप्रैल) को कहा कि बीजेपी नेता उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की हत्या करना चाहते थे। अभिषेक टीएमसी के महासचिव भी हैं।ममता…
 24 April 2024
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। 18 अप्रैल को जस्टिस संजीव…
 24 April 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी।…
 24 April 2024
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत में विरासत टैक्स लगाने पर बहस होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। अगर किसी…
Advt.