सुदेश लहरी ने पोते का दिखाया चेहरा और गोद में लेकर बनाई प्यारी-सी रील, बहुत ही खूबसूरत है नाम और उसका मतलब
Updated on
14-04-2025 04:26 PM
कॉमेडियन सुदेश लहरी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रहे हैं। उन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। पर्सलन लाइफ की बात करें तो कॉमेडियन 28 मार्च को दादा बने थे। उनके बेट मणि को बेटा हुआ था। जिसकी खुशखबरी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी। कृष्णा अभिषेक ने भी बधाई देते हुए कहा था कि अब वह मान लें कि उनकी उम्र हो गई है। अब सुदेश लहरी ने बच्चे के साथ एक वीडियो बनाया है। जिसमें उन्होंने उसका चेहरा दिखाया है। साथ ही नाम रोशन करने की बात कही है।