रणदीप हुड्डा को 'हाईवे' में किया साइडलाइन! कहा- रणबीर से प्रमोशन करवाया, मुझे सपोर्ट मिलता तो करियर कुछ और होता
Updated on
14-04-2025 04:30 PM
इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' के लीड एक्टर रणदीप हुड्डा प्रमोशनल इवेंट्स का हिस्सा नहीं थे। सभी को आश्चर्य हुआ जब रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट और इम्तियाज अली के साथ मिलकर फिल्म का प्रचार किया। हाल ही में एक पॉडकास्ट में रणदीप ने प्री-रिलीज़ इवेंट्स का हिस्सा न होने पर रिएक्ट किया है और खुद को साइडलाइन करने के बारे में भी बात की है।