• गौरव खरे
निवाड़ी। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पोहा खास में मंगलवार को निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने लगभग 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास मन्त्रोच्चारण के मध्य किया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच, सचिव सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक श्री जैन का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक श्री जैन ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनका प्रयास समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लाभ पहुंचाने का है। जब तक लोगों के लिए आवागमन के लिए अच्छा मार्ग नहीं होगा तब तक ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो सकती है, ऐसे में अच्छी सड़क और कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है। वहीं सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास से लोगों में हर्ष देखा गया। इस अवसर पर रमेश खंगार,हिन्दू सत्यनाथ, प्रमोद कुशवाहा,कमलेश चौरसिया, पुष्पेंद्र प्रजापति, शैलू तिवारी, संतराम कुशवाहा, विनोद प्रजापति, नरेंद्र दांगी,सचिन तिवारी,सोनू राय, मयंक खरे, अवधेश यादव, हरिशंकर कुशवाहा,अमित कुशवाहा सहित ग्राम के सचिव, उपयंत्री, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।