आरा मशीन की शिफ्टिंग नहीं, अटकेगा मेट्रो का काम:भोपाल में सुभाषनगर से करोंद तक दूसरा फेज

Updated on 05-11-2024 01:20 PM

भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम आरा मशीनों की वजह से अटक गया है। आजाद नगर की कुल 108 आरा मशीनें शिफ्ट नहीं हो पाई हैं। जिस जगह ये शिफ्ट होनी है, वहां पानी, बिजली और सड़क जैसी सुविधाएं नहीं है। इनके लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने टेंडर कॉल किए हैं। जिसमें एक महीने का वक्त लगेगा। ऐसे में अंडरग्राउंड लाइन के लिए मशीनें नहीं आ पाएंगी।

बरखेड़ी फाटक से भारत टॉकीज तक मेट्रो के रूट पर 108 आरा मशीनें हैं। करीब 48 साल में इन मशीनों की शिफ्टिंग पर 50 से ज्यादा बार चर्चाएं हो चुकी हैं। 8 लोकेशन भी देखी जा चुकीं हैं। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार छोटा रातीबड़ में 18 एकड़ जमीन अलॉट की गई। जहां साढ़े 5 करोड़ रुपए से सड़क, बिजली और पानी की सुविधाएं दी जाएगी।

डीपीआर बनी, टेंडर कॉल किए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के महाप्रबंधक एच. खान ने बताया, डीपीआर और नक्शा तैयार हो गया है। सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं के लिए टेंडर कॉल किए हैं। इसमें एक महीने का समय लग सकता है। जैसे ही अप्रूवल मिलेगा, काम शुरू कर देंगे।

दो महीने पहले हो चुकी बैठकें बता दें कि आरा मशीनों की शिफ्टिंग के लिए दो महीने पहले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह बैठकें कर चुके हैं। एक महीने में मशीनों को हटाने का टारगेट कलेक्टर ने दिया था, लेकिन ये अब तक नहीं हट सकी। इसलिए मेट्रो के दूसरे फेज का काम अटक जाएगा।

18 पक्की दुकानों को जोड़ने की डेटलाइन भी खत्म दूसरे फेज में आड़े आ रही 18 पक्की दुकानों को तोड़ने की डेटलाइन भी खत्म हो गई है। दुकानों को 29 अक्टूबर तक हटाने की बात कही गई थी, लेकिन दिवाली का त्योहार और एसडीएम की अदला-बदली की वजह से निर्माण नहीं हट सका है।

इसलिए अतिक्रमण हटाने पर पूरा फोकस मेट्रो का दूसरा फेज सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77Km है। यह काम भी दो हिस्से में होगा। दोनों पर कुल 1540 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मिट्टी की टेस्टिंग, डिजाइन समेत अन्य काम हो चुके हैं। अब अतिक्रमण हटाने पर फोकस है। ताकि, सिविल के काम जल्दी शुरू हो सकें। इसलिए पक्के निर्माण और आरा मशीनों की शिफ्टिंग पर फोकस है।

​​​​​​दो फेज में होगा यह काम...

फेज-1: 650 करोड़ में 6 स्टेशन बनेंगे सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77 Km में से 5.38 Km हिस्से में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसमें 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस काम की शुरुआत हो चुकी है। पुराने शहर में बैरिकेडिंग की गई है। कुछ दिन पहले मंत्री विश्वास सारंग ने रूट का निरीक्षण कर जल्द काम करने को कहा था। वहीं, मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य भी निरीक्षण कर चुके हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 05 November 2024
बिलासपुर। चुचुहियापारा ब्रिज के नीचे युवक पर तीन-चार लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उसने अपने बड़े भाई को बुलाया तो उससे भी मारपीट की गई। मारपीट…
 05 November 2024
सीहोर की एक बैंक डकैती के मामले में सजा के बाद फरार दो बंदियों को कटारा हिल्स पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले दो सालों से फरारी काट…
 05 November 2024
मध्यप्रदेश सरकार ने रेवेन्यू ओरिएंटेड ड्राइव में प्रदेश की उन लोकेशंस पर जमीन और इमारतों के सरकारी दाम बढ़ाने का फैसला किया है, जहां फिलहाल ज्यादा रजिस्ट्रियां हो रही हैं।…
 05 November 2024
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम आरा मशीनों की वजह से अटक गया है। आजाद नगर की कुल 108 आरा मशीनें शिफ्ट नहीं हो पाई हैं।…
 05 November 2024
भोपाल : मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 72 घंटे में 10 हाथियों की मौत की घटना ने देश भर में वन्य जीव सुरक्षा के प्रयासों पर सवाल खड़े कर…
 05 November 2024
भोपाल : प्रदेश के नगरीय निकायों के पेंशनरों को भी 50 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। यह वृद्धि एक अक्टूबर 2024 से अन्य पेंशनरों की तरह दी गई है।…
 05 November 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश के 20 जिलो में अब तक 10 लाख स्मार्ट मीटर सफलता पूर्वक लगाए जा चुके हैं। जबकि भोपाल में विभिन्न परिसरों में 35 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।…
 05 November 2024
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक अहम बैठक होने जा रही है। सुबह 11 बजे मंत्रालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेश के…
 05 November 2024
भोपाल। अगर आप राजधानी के झागरिया खुर्द, नीलबड़, रापड़िया, कटारा हिल्स जैसे इलाकों में मकान, दुकान या भूखंड लेना चाहते हैं तो आपको अपने बजट की ओर फिर से देखना पड़…
Advt.