MP के 20 जिलों में लगे 10 लाख स्मार्ट मीटर, भोपाल में भी 35 हजार का आंकड़ा पार हुआ

Updated on 05-11-2024 01:11 PM
भोपाल। मध्यप्रदेश के 20 जिलो में अब तक 10 लाख स्मार्ट मीटर सफलता पूर्वक लगाए जा चुके हैं। जबकि भोपाल में विभिन्न परिसरों में 35 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इन स्मार्ट मीटरों का निरीक्षण करने रविवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव शशांक मिश्रा भोपाल आए।उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे बताने के साथ ही मोबाइल एप भी इंस्टाल करवाया। इस दौरान कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक शहर बीबीएस परिहार सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

केंद्रीय संयुक्त सचिव ने शहर के दानिशकुंज, विराशा हाइट्स में उपभोक्ताओं के परिसरों में लगाए गए स्मार्ट मीटरों का निरीक्षण करते हुए उनकी कार्यप्रणाली को देखा। यहां उन्होंने उपभोक्ताओं से चर्चा कर मीटर के फायदे बताए और एप इंस्टाल कर सुविधा का लाभ लेने के लिए कहा है।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के लगने से सुरक्षा निधि से छूट, पहले से जमा सुरक्षा-राशि से पहला रिचार्ज,मौजूदा टैरिफ के अनुसार, घरेलू एवं गैर घरेलू (व्यावसायिक) बिल में 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट, ऊर्जा-प्रभार से जुड़े अन्य प्रभारों (यथा विद्युत-शुल्क, टीओडी सरचार्ज, पावर फैक्टर सरचार्ज) की घटी विद्युत दर से गणना,प्रत्येक भुगतान पर, बिल राशि के शून्य से पांच प्रतिशत (न्यूनतम पांच रुपये ) की छूट, घरेलू श्रेणी में छूट की कोई अधिकतम सीमा नहीं, जबकि अन्य श्रेणियों में छूट की अधिकतम सीमा 20 रुपये जैसे लाभ मिलेंगे।

बैलेंस खत्म होने के बाद तीन दिन का मौका

उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर में बैलेंस खत्म होने के बाद भी अगले तीन दिन तक बिना कनेक्शन काटे रिचार्ज कराया जा सकता है।उपभोक्ता मोबाइल में एप के जरिए विद्युत-भार (लोड) की हर 15 मिनट में रियल टाइम जानकारी,विद्युत खपत, तत्संबंधी विद्युत प्रभार, बैलेंस राशि की प्रतिदिन की जानकारी, मीटर रीडिंग की गड़बड़ी, विद्युत लाइनों, वितरण ट्रांसफार्मर, बिजली आपूर्ति में व्यवधान की समस्या को आसानी से दूर करवा सकेंगे। इतना ही भविष्य में सोलर रूफ टाप कनेक्शन लेने पर नये मीटर माडेम खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 05 November 2024
बिलासपुर। चुचुहियापारा ब्रिज के नीचे युवक पर तीन-चार लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उसने अपने बड़े भाई को बुलाया तो उससे भी मारपीट की गई। मारपीट…
 05 November 2024
सीहोर की एक बैंक डकैती के मामले में सजा के बाद फरार दो बंदियों को कटारा हिल्स पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले दो सालों से फरारी काट…
 05 November 2024
मध्यप्रदेश सरकार ने रेवेन्यू ओरिएंटेड ड्राइव में प्रदेश की उन लोकेशंस पर जमीन और इमारतों के सरकारी दाम बढ़ाने का फैसला किया है, जहां फिलहाल ज्यादा रजिस्ट्रियां हो रही हैं।…
 05 November 2024
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम आरा मशीनों की वजह से अटक गया है। आजाद नगर की कुल 108 आरा मशीनें शिफ्ट नहीं हो पाई हैं।…
 05 November 2024
भोपाल : मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 72 घंटे में 10 हाथियों की मौत की घटना ने देश भर में वन्य जीव सुरक्षा के प्रयासों पर सवाल खड़े कर…
 05 November 2024
भोपाल : प्रदेश के नगरीय निकायों के पेंशनरों को भी 50 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। यह वृद्धि एक अक्टूबर 2024 से अन्य पेंशनरों की तरह दी गई है।…
 05 November 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश के 20 जिलो में अब तक 10 लाख स्मार्ट मीटर सफलता पूर्वक लगाए जा चुके हैं। जबकि भोपाल में विभिन्न परिसरों में 35 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।…
 05 November 2024
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक अहम बैठक होने जा रही है। सुबह 11 बजे मंत्रालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेश के…
 05 November 2024
भोपाल। अगर आप राजधानी के झागरिया खुर्द, नीलबड़, रापड़िया, कटारा हिल्स जैसे इलाकों में मकान, दुकान या भूखंड लेना चाहते हैं तो आपको अपने बजट की ओर फिर से देखना पड़…
Advt.