हालांकि, साहा विकेटकीपर बल्लेबाज थे और रोहित पूरी तरह बल्लेबाजी किरदार में हैं। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की गाड़ी रोहित शर्मा के योगदान के बगैर आगे नहीं बढ़ पाएगी। रोहित ने इस सीजन में सीएसके के खिलाफ खाता भी नहीं खोला था। उसके बाद जीटी के खिलाफ केवल चार रन बनाए। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 13 और आरसीबी के खिलाफ 17 रन बनाए थे। इस तरह से डीसी के खिलाफ हालिया पारी में बनाए गए 18 रन रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में अब तक का बेस्ट स्कोर है।