अभिषेक बनर्जी ने 'स्त्री 2' के डायरेक्टर अमर कौशिक को कहा 'बुली', बोले- वो कनपुरिया हैं, खतरनाक मजाक उड़ाते हैं

Updated on 07-09-2024 12:52 PM
फिल्म 'स्त्री 2' में जना के किरदार को लेकर जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले एक्टर अभिषेक बनर्जी ने फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक को 'बुली' बताया है। अभिषेक बनर्जी के मुताबिक, किसी और फिल्म के सेट पर कोई भी अपने को-स्टार का अपमान करने से पहले दो बार सोचेगा, लेकिन जब आप 'स्त्री 2' जैसी फिल्म पर काम कर रहे हों, तो चीजें वास्तव में खतरनाक और 'क्रूर' हो सकती हैं। आमतौर पर किसी भी कॉमेडी फिल्म के सेट पर स्टार्स आपस में एक-दूसरे का मजाक उड़ाते हैं और खूब मस्ती करते हैं। कुछ ऐसा ही हाल 'स्त्री 2' के सेट पर भी था।

Abhishek Banerjee ने बताया कि को-स्टार्स न सिर्फ एक्टिंग करते और इम्प्रोवाइज करते थे, बल्कि एक-दूसरे का मजाक भी उड़ाते थे। एक्टर ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि एक्टर्स के पास इम्प्रोवाइज करने की पूरी छूट होती है। वो अपने हिसाब से किसी भी सीन या डायलॉग में इम्प्रोवाइज कर सकते हैं। वो सेट पर एक-दूसरे के साथ बेरहम हो सकते हैं और आपस में मजाक उड़ा सकते हैं।

'कोई बुरा जोक मारता तो उसका मजाक उड़ाते, हम एक-दूसरे पर हंसते हैं'


'पीटीआई' के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'हमारे लिए जो चीज काम करती है, वो यह है कि हम एक-दूसरे के प्रति बहुत निर्दयी हो जाते थे। एक-दूसरे का मजाक बनाते थे। अगर कोई बुरा जोक मारता या खराब इम्प्रोवाइज करता था, तो हम उस पर हंसते थे। आमतौर पर, किसी फिल्म के सेट पर ऐसा नहीं करते हैं। अपने को-स्टार का मजाक उड़ाने या उसका अपमान करने से पहले आप दो बार सोचेंगे। हम नहीं सोचते। जब आप अपने को-स्टार्स के साथ खुल जाते हैं, तभी सबसे मजेदार डायलॉग निकलते हैं।'

'अमर भाई कनपुरिया हैं, बुरी तरह मजाक उड़ाते हैं'


अभिषेक ने आगे कहा, 'कभी-कभी मुझे और राज को हद से ज्यादा आगे निकल जाने की बुरी आदत है। लेकिन कभी-कभी हम जो एक्स्ट्रा करते हैं, वह भी काम कर जाता है क्योंकि फिल्म का ग्रामर ही वैसा है। कई बार मैं कुछ बेवकूफी भरी बात कह देता था और राज मेरा मजाक उड़ाते थे। अपार कुछ बेवकूफी भरा कहता और मैं उसका मजाक उड़ाता था या राज कुछ कहेगा और हम सब ऐसे करते थे कि नहीं, नहीं। हम बहुत ओपन हैं। अमर भाई तो कनपुरिया हैं। वह वहां के बुली हैं, जो आपकी खराब एक्टिंग पर बुली कर सकते हैं। आपकी भयानक बेइज्जती कर सकते हैं। उनके सामने चौकन्ना रहना पड़ता है। चाहे वह कितना भी सज्जन इंसान होने का दिखावा करें, पर वह कनपुरिया बुली हैं।

'स्त्री 2' का कलेक्शन


'स्त्री 2' के लिए अमर कौशिक की खूब तारीफ हो रही है। उनकी इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी। करीब 50 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। अब तक यह कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए देशभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 October 2024
मालूम हो कि साल 2020 में जब Kapil Sharma ने अपने कॉमेडी शो में बी.आर. चोपड़ा के सीरियल 'महाभारत' की कास्ट को बुलाया था, तो Mukesh Khanna ने जाने से…
 02 October 2024
सुपरस्टार रजनीकांत इस वक्त चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। जहां सारा देश एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत की पत्नी…
 02 October 2024
सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी पार्टनर सबा आजाद के साथ अपने रिलेशनशिप की तीसरी एनिवर्सरी मना रहे हैं। ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस और सिंगर सबा के साथ अपनी एक…
 02 October 2024
एक्टर गोविंदा मंगलवार, एक अक्टूबर की सुबह पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें यह गोली गलती से खुद की रिवॉल्वर से लगी थी। जिस वक्त यह हादसा…
 02 October 2024
'बिग बॉस 18' के प्रीमियर में अब बस तीन-चार दिन ही रह गए हैं। छह अक्टूबर से सलमान खान 18 नए सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ नए सीजन का धमाकेदार आगाज…
 02 October 2024
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' में इस वीकेंड धमाल मचने वाला है। सीजन के तीसरे एपिसोड में क्रिकेट के मैदान के धुरंधर कपिल की टीम के साथ मिलकर…
 07 September 2024
फिल्म 'स्त्री 2' में जना के किरदार को लेकर जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले एक्टर अभिषेक बनर्जी ने फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक को 'बुली' बताया है। अभिषेक बनर्जी के मुताबिक,…
 07 September 2024
राजीव ठाकुर को लोगों ने अब तक कॉमेडी करते हुए ही देखा था, लेकिन हाल ही रिलीज वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाइजैक' में उन्होंने नेगेटिव रोल से हर…
 07 September 2024
'कौन बनेगा करोड़पति 16' में अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। कई बार वह हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स का हौसला भी बढ़ाते…
Advt.