दिल्ली लगाएगी जीत की हैट्रिक या हैदराबाद जारी रखेगी अपनी तबाही? जानें किन 11 के साथ उतर सकती है टीमें

Updated on 19-04-2024 02:40 PM
नई दिल्ली: ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स खराब शुरुआत के बाद अब वापसी कर रही है और उनका मुकाबला आईपीएल के 35वें मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम ने अपने 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और वो इस वक्त अंक तालिका में चौथे नंबर पर हैं। वहीं दिल्ली की टीम ने लगातार दो जीत हासिल की हैं और वो पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं। दोनों टीमें अब तक 23 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से हैदराबाद ने 12 और दिल्ली ने 11 मैच जीते हैं। दोनों ही टीमें अभी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन दिल्ली में किसी एक टीम का विजयरथ रुकना तय है। तो आइये जानते हैं कि इस मैच में दिल्ली और हैदराबाद किन 11 के साथ उतर सकती है।

पिछले दो मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार कमबैक किया है और लखनऊ-गुजरात को उन्हीं के घर में जाकर हराया है। ऐसे में कैपिटल्स अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को ज्यादा छेड़ना नहीं चाहेगी। हां, हो सकता है कि अगर डेविड वॉर्नर अपनी उंगली की इंजरी से रिकवर हो गए होंगे तो वह जरूर खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा डीसी का अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करना मुश्किल लग रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित 11- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर/सुमित कुमार, जैक फ्रेसर मैक्गर्क, शे होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।
किन 11 के साथ उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद?

सनराइजर्स हैदराबाद की गाड़ी भी इस वक्त आईपीएल में पूरी रफ्तार से भाग रही है। वह हर टीम को तबाह करते हुए दिल्ली पहुंचे हैं। पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद अपने लगातार 3 पिछले मैच जीतकर दिल्ली पहुंची है। वहीं पिछले मुकाबले में तो उन्होंने आरसीबी को उनके घर में घुसकर रिकॉर्ड तोड़ 287 रन बनाकर हराया था। ऐसे में कही न कही दिल्ली के गेंदबाजों को हैदराबाद के बल्लेबाजों को लेकर टेंशन हो सकती है।
हालांकि दिल्ली के गेंदबाज भी इस वक्त गजब फॉर्म में है। उन्होंने गुजरात को पिछले मैच में 89 रन पर ही ऑल आउट कर दिया था। बल्ले और गेंद में एक शानदार कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है। वहीं बात करें हैदराबाद की प्लेइंग 11 की तो वह भी दिल्ली की तरह अपना विनिंग कॉम्बिनेश बिगाड़ना नहीं चाहेंगे और सेम प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2024
​शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की धमाकेदार बैटिंग के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत…
 11 May 2024
ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में एक ऐसा ब्लंडर किया जिससे टीम खूब खिल्ली उड़ रही है। बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर…
 11 May 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का फाइनल नए वेन्यू पर हो सकता है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया कि बोर्ड ने ICC…
 11 May 2024
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो…
 11 May 2024
आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की…
 11 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में एक फैन मैदान…
 24 April 2024
क्रिकेट में कहावत है कि रिकॉर्ड बनता ही टूटने के लिए है, लेकिन महान सचिन तेंदुलकर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें शायद ही कोई तोड़ सके। 24…
 24 April 2024
चेन्नई: आईपीएल 2024 का 38वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 23 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से…
 24 April 2024
चेन्नई: एमएस धोनी और चेन्नई की एक अलग प्रेम कहानी है। किसी फिल्म से अधिक मशहूर, रोमांचक और ऑल टाइम हिट। जब भी एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमए…
Advt.