कौन हैं मनिमारन सिद्धार्थ, जिसने किया विराट कोहली को आउट, अब नाम का बज रहा डंका

Updated on 03-04-2024 01:56 PM
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव की खूब चर्चा हो रही है। होनी भी चाहिए, क्योंकि 21 साल के इस स्पीड स्टार ने अपनी रफ्तार से धुरंधर बल्लेबाजों की हालत जो खराब दी है। आरसीबी के खिलाफ के इसी मैच में लखनऊ का एक गेंदबाज ऐसा ऐसा भी रहा जो चुपचाप अपना वादा निभा गया। इस गेंदबाज नाम है मनिमारन सिद्धार्थ। मनिमारन सिद्धार्थ ने मैच में लखनऊ के लिए 3 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। यह विकेट विराट कोहली था, जो पिछले मैच में अपनी टीम के लिए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी।
बता दें कि तमिलनाडु का यह स्पिनर अपना दूसरा आईपीएल मैच ही खेल रहा था और विराट कोहली उनके करियर का पहला विकेट हुआ। लखनऊ के अलावा सिद्धार्थ दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में भी रहे हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था। लखनऊ ने सिद्धार्थ को उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा है।घरेलू क्रिकेट में भी सिद्धार्थ कमाल की बॉलिंग कर चुके हैं। तमिलनाडु के लिए सिद्धार्थ ने 7 फर्स्ट क्लास और 17 लिस्ट ए मैच में मैदान पर उतरे हैं। फर्स्ट क्लास में सिद्धार्थ ने 27 और लिस्ट ए में 26 विकेट अपने नाम किए हैं।
विराट की कमजोरी रही है आर्म बॉल

दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम विराट कोहली आर्म बॉल के खिलाफ हमेशा असहज रहे हैं। ऐसा ही कुछ सिद्धार्थ के सामने भी देखने को मिला। लखनऊ के लिए सिद्धार्थ मैच में 5वां ओवर करने आए थे। ओवर की पहली ही गेंद पर विराट ने लेग साइड में शॉट लगाने का प्रयास किया। गेंद बैकवर्ड पॉइंट की दिशा लहरा गई और देवदत्त पड्डीकल ने बिना कोई गलती किए कैच पकड़ लिया। इस तरह विराट 16 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए।

मैच की बात की जाए तो लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में आरसीबी 153 रन बनाकर बना ऑलआउट हो गई और लखनऊ ने 28 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2024
​शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की धमाकेदार बैटिंग के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत…
 11 May 2024
ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में एक ऐसा ब्लंडर किया जिससे टीम खूब खिल्ली उड़ रही है। बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर…
 11 May 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का फाइनल नए वेन्यू पर हो सकता है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया कि बोर्ड ने ICC…
 11 May 2024
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो…
 11 May 2024
आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की…
 11 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में एक फैन मैदान…
 24 April 2024
क्रिकेट में कहावत है कि रिकॉर्ड बनता ही टूटने के लिए है, लेकिन महान सचिन तेंदुलकर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें शायद ही कोई तोड़ सके। 24…
 24 April 2024
चेन्नई: आईपीएल 2024 का 38वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 23 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से…
 24 April 2024
चेन्नई: एमएस धोनी और चेन्नई की एक अलग प्रेम कहानी है। किसी फिल्म से अधिक मशहूर, रोमांचक और ऑल टाइम हिट। जब भी एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमए…
Advt.