श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया:दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 192 रन से हराया

Updated on 03-04-2024 02:01 PM

श्रीलंका ने 2 टेस्ट की सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 192 रन से हराया। चंटगांव के मैदान पर बुधवार को बांग्लादेश की टीम मैच के पांचवे दिन श्रीलंका द्वारा दिए गए 511 रन के टारगेट को नहीं चेज कर सकी और 318 रन पर ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने पहली पारी में 531 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 178 रन ही बना सका। दूसरी पारी में लीड के साथ श्रीलंका ने 7 विकेट पर 157 रन बनाकर पारी घोषित की और बांग्लादेश को 511 रन का टारगेट दिया।

बांग्लादेश चौथी इनिंग्स में 318 रन पर ऑलआउट हो गया और मैच हार गया। इसी के साथ श्रीलंका ने बांग्लादेश पर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पहला मैच श्रीलंका 328 रन से जीता था।

श्रीलंका की ओर से 25 साल के ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली इनिंग्स में नाबाद 92 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में टीम को 3 विकेट दिलाए।

बांग्लादेश की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की, लेकिट टारगेट तक नहीं पहुंची
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए। हालांकि टीम टारगेट चेज नहीं कर सके। ओपनर नहीं चले, लेकिन मिडिल ऑर्डर मोमिनुल हक 50 रन, शाकिब अल हसन 36 रन बना कर आउट हुए। वहीं, मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 81 रन की पारी खेली।

श्रीलंका की ओर से पेसर लहिरू कुमारा को 4 विकेट मिले। वहीं, कामिंडु मेंडिस को 3 विकेट हासिल हुए। प्रभात जयसूर्या को 2 और विश्वा फर्नांडो को 1 विकेट हासिल हुआ।

श्रीलंका दूसरी पारी में 157 रन बना सका
श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 157 रन ही बना सका। इस स्कोर पर 7 विकेट खोकर टीम ने पारी घोषित कर दी। इकलौता अर्धशतक एंजेलो मैथ्यूज ने लगाया उन्होंने 56 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूट ने 4 विकेट लिए। वहीं, खालेद अहमद ने 2 विकेट लिए और शाकिब को 1 विकेट मिला।

पहली पारी में श्रीलंका के 6 बैटर्स ने अर्धशतक लगाए
श्रीलंका की ओर से पहली पारी में 6 बैटर्स ने अर्धशतक लगाए। कोई खिलाड़ी शतक नहीं लगा पाया। ओपनर निशान मदुशंका 57 रन, दिमुथ करुणारत्ने ने 86 रन और कुसल मेंडिस ने 93 रन की पारी खेली। दिनेश चांदीमल 59 रन, कप्तान धनंजय डी सिल्वा 70 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कामिंडु मेंडिस 92 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन को 3 विकेट मिले। वहीं, हसन महमूद ने 2 विकेट और खालिद अहमद ने 1 विकेट लिया।

बांग्लादेश के बैटर्स पहली पारी में फ्लॉप
बांग्लादेश का कोई बैटर पहली पारी में नहीं चला। इकलौता अर्धशतक ओपनर जाकिर हसन के बल्ले से निकला। उन्होंने 54 रन की पारी खेली। टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के पास फॉलो ऑन देने का मौका था, जिसे उन्होंने नहीं चुना और फिर दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी

पहली पारी में श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो ने 4 विकेट लिए। वहीं, विश्वा फर्नांडो, लहिरू कुमारा और प्रभात जयसूर्या को 2-2 विकेट मिले।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2024
​शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की धमाकेदार बैटिंग के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत…
 11 May 2024
ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में एक ऐसा ब्लंडर किया जिससे टीम खूब खिल्ली उड़ रही है। बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर…
 11 May 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का फाइनल नए वेन्यू पर हो सकता है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया कि बोर्ड ने ICC…
 11 May 2024
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो…
 11 May 2024
आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की…
 11 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में एक फैन मैदान…
 24 April 2024
क्रिकेट में कहावत है कि रिकॉर्ड बनता ही टूटने के लिए है, लेकिन महान सचिन तेंदुलकर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें शायद ही कोई तोड़ सके। 24…
 24 April 2024
चेन्नई: आईपीएल 2024 का 38वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 23 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से…
 24 April 2024
चेन्नई: एमएस धोनी और चेन्नई की एक अलग प्रेम कहानी है। किसी फिल्म से अधिक मशहूर, रोमांचक और ऑल टाइम हिट। जब भी एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमए…
Advt.