क्रिकेटर बनने को गुरद्वारे में काटी रातें, अब ऋषभ पंत करोड़ों के मालिक, आलीशान घर और लग्जरी कारें

Updated on 19-04-2024 02:45 PM
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उन्हें अपनी चोटों से रिकवर करने में 14 महीने लग गए। उन्होंने आईपीएल 2024 से ही क्रिकेट में वापसी की है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि वहां जहां छोड़कर गए थे। उन्होंने वहीं से शुरू किया है। इतना ही नहीं बल्कि वह और भी ज्यादा बेहतर हो गए हैं। पंत ने कमबैक करते हुए आग लगा दी है। वह गजब अंदाज में इस आईपीएल में बल्लेबाजी कर रहे हैं और विकेट के पीछे और भी ज्यादा फुर्तीले नजर आ रहे हैं। लेकिन आज हम उनके कमबैक या खेल की नहीं बल्कि उनकी नेटवर्थ की बात करने वाले हैं

कितने करोड़ के मालिक हैं ऋषभ पंत?

ऋषभ पंत ने क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने 2015 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया और 2017 में तेजी से भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो गए। फरवरी 2017 में उन्होंने T20I में डेब्यू किया। 19 साल 120 दिन की उम्र में भारत का टी20 में प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। अगस्त 2018 में उनका टेस्ट डेब्यू हुआ और उसी साल अक्टूबर में उनका ODI डेब्यू हुआ।



उन्होंने सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया और भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बन गए। वह इस खेल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल हैं। स्पोर्ट्सकीडा के अनुसार, 2024 तक, पंत की कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये की है।

बीसीसीआई करती है पैसों की बारिश

दिसंबर 2022 में कार हादसे के बावजूद , ऋषभ पंत को बीसीसीआई द्वारा 2022-23 सीजन के लिए 5 करोड़ रुपये मूल्य का ए-ग्रेड केंद्रीय अनुबंध दिया गया था। उन्हें इस बार बी ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में रखा गया है जिसमें खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अतिरिक्त, वह प्रति टेस्ट मैच 15 लाख रुपये, प्रति वनडे 6 लाख रुपये और प्रत्येक टी20 से 3 लाख रुपये कमाते हैं।

​आईपीएल ने भी किया मालामाल

पंत को शुरू में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2016 में 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी मौजूदा आईपीएल सैलरी 16 करोड़ रुपये है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में IPL से 74 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं। वह 2016 से दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी के एक अहम सदस्य हैं।

​करोड़ों की संपत्ति का मालिक है यह क्रिकेटर

मैजिकब्रिक्स की रिपोर्टों के अनुसार, पंत के पास दिल्ली, रुड़की, देहरादून और हरिद्वार में संपत्ति है। उनका दिल्ली का घर लगभग 2 करोड़ रुपये का है, जबकि उनकी रुड़की की प्रोपर्टी लगभग 1 करोड़ रुपये की है। उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें एक ऑडी A8 (1.3 करोड़ रुपये), एक पीली फोर्ड मस्टंग (2 करोड़ रुपये) और एक मर्सिडीज बेंज जीएलई (लगभग 2 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

इन ब्रैंड्स के एंबेसडर हैं पंत

भारत के सबसे चमकदार क्रिकेटरों में से एक होने के नाते, पंत कई ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वह एडिडास, जेएसडब्ल्यू, ड्रीम 11, रियलमी, कैडबरी और जोमैटो जैसे ब्रांडों के साथ जुड़े हुए हैं।

कभी अपनी मां के साथ गुरद्वारा में रहते थे पंत

जब ऋषभ पंत नए-नए दिल्ली आए थे तो उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। एक समय ऐसा भी था जब वह अपनी मां के साथ मोती बाग के गुरद्वारा में रहा करते थे। इतना ही नहीं बल्कि पंत ने हाल ही में इंट्रव्यू में खुलासा किया था कि कभी-कभी जब अगले दिन दिल्ली में मैच होता था। तो वह रुड़की से रात की बस पकड़कर सुबह दिल्ली पहुंच जाए करते थे और कभी-कभी ड्रेसिंग रूम के बाहर ही सो जाते थे। हालांकि उनकी यह मेहनत आखिरकार रंग लाई।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2024
​शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की धमाकेदार बैटिंग के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत…
 11 May 2024
ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में एक ऐसा ब्लंडर किया जिससे टीम खूब खिल्ली उड़ रही है। बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर…
 11 May 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का फाइनल नए वेन्यू पर हो सकता है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया कि बोर्ड ने ICC…
 11 May 2024
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो…
 11 May 2024
आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की…
 11 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में एक फैन मैदान…
 24 April 2024
क्रिकेट में कहावत है कि रिकॉर्ड बनता ही टूटने के लिए है, लेकिन महान सचिन तेंदुलकर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें शायद ही कोई तोड़ सके। 24…
 24 April 2024
चेन्नई: आईपीएल 2024 का 38वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 23 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से…
 24 April 2024
चेन्नई: एमएस धोनी और चेन्नई की एक अलग प्रेम कहानी है। किसी फिल्म से अधिक मशहूर, रोमांचक और ऑल टाइम हिट। जब भी एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमए…
Advt.