हार्दिक-क्रुणाल से सौतेले भाई ने बिजनेस में धोखाधड़ी की:दोनों को 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान

Updated on 12-04-2024 01:13 PM

मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के सौतेले भाई (स्टेप ब्रदर) वैभव पंड्या की एक हाई-प्रोफाइल मामले में गिरफ्तारी की है। कथित तौर पर बिजनेस पार्टनरशिप में वैभव ने पंड्या ब्रदर्स के साथ लगभग 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 37 साल के वैभव को मुंबई पुलिस की इकोनॉमी ऑफेंस ब्रांच ने गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, तीनों भाईयों ने तीन साल पहले पॉलिमर का बिजनेस शुरू किया था। इसमें क्रिकेटर भाइयों (क्रुणाल और हार्दिक) को 40-40% निवेश करना था, जबकि वैभव को 20% योगदान देना था।

ऑपरेशन्स भी देखने का जिम्मा भी उन्हीं पर था। प्रॉफिट शेयर का बंटवारा भी ऐसे ही तय हुआ था। हालांकि, पंड्या ब्रदर्स ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।

बिना बताए नई फर्म बनाई, बदनाम करने की धमकी दी
वैभव पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर अपने सौतेले भाइयों को बिना बताए उसी बिजनेस में एक और फर्म बनाई। वैभव ने खुद के प्रॉफिट का हिस्सा 20% से बढ़ाकर 33.3% कर दिया। इससे पंड्या ब्रदर्स को 3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

वैभव ने बिना किसी को बताए पार्टनरशिप फर्म के खाते से एक करोड़ से ज्यादा की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। हार्दिक और क्रुणाल ने जब जवाब मांगा तो उसने उन्हें बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद पंड्या ब्रदर्स ने पुलिस में शिकायत की।

हार्दिक और क्रुणाल ने वडोदरा में क्रिकेट सीखा
हार्दिक और क्रुणाल की मां का नाम नलिनी और पिता का नाम हिमांशु पंड्या है। पिता सूरत में बिजनेस करते थे, लेकिन बेटों को क्रिकेट सिखाने के लिए परिवार को लेकर वडोदरा में बस गए थे। वडोदरा में ही पंड्या ब्रदर्श ने किरण मोरे की एकेडमी में क्रिकेट खेलना सीखा। जनवरी 2021 में हिमांशु पंड्या का निधन हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक और क्रुणाल के 2 भाई और भी हैं। जिनके नाम वैभव और गौरव हैं, इनमें वैभव ने क्रुणाल और हार्दिक के साथ धोखाधड़ी की।

हार्दिक ने सर्बियन मॉडल और डांसर नताशा स्टैनकोविक से जनवरी 2020 में शादी की। जुलाई 2020 में नताशा ने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया।

क्रुणाल भी शादीशुदा हैं, उन्होंने 2017 में पंखुड़ी शर्मा से शादी की। 2022 में घर बेटे के रूप में पहले बच्चे का जन्म हुआ। नाम कविर है।

हार्दिक, क्रुणाल फिलहाल IPL में हिस्सा ले रहे हैं

दोनों क्रिकेटर भाई फिलहाल IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) खेल रहे हैं, जहां हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं क्रुणाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े है। हार्दिक के लिए पिछले कुछ महीने बेहद मुश्किल भरे रहे, क्योंकि वह 2023 वर्ल्ड कप के दौरान लगी टखने की चोट से उबर गए थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2024
​शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की धमाकेदार बैटिंग के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत…
 11 May 2024
ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में एक ऐसा ब्लंडर किया जिससे टीम खूब खिल्ली उड़ रही है। बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर…
 11 May 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का फाइनल नए वेन्यू पर हो सकता है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया कि बोर्ड ने ICC…
 11 May 2024
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो…
 11 May 2024
आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की…
 11 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में एक फैन मैदान…
 24 April 2024
क्रिकेट में कहावत है कि रिकॉर्ड बनता ही टूटने के लिए है, लेकिन महान सचिन तेंदुलकर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें शायद ही कोई तोड़ सके। 24…
 24 April 2024
चेन्नई: आईपीएल 2024 का 38वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 23 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से…
 24 April 2024
चेन्नई: एमएस धोनी और चेन्नई की एक अलग प्रेम कहानी है। किसी फिल्म से अधिक मशहूर, रोमांचक और ऑल टाइम हिट। जब भी एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमए…
Advt.