• गौरव खरे
निवाड़ी। ग्राम सिंगपुरा, जामनी नदी के समीप ओरछा के वन अभयारण्य क्षेत्र में वृहद आगजनी की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव मौके पर पहुंची और अग्निशमन यंत्रों एवं पानी के टैंकरों की सहायता से वन बचाव कार्य तत्काल प्रारंभ कराया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रोशनी यादव ने संबंधित उच्चाधिकारियों, सुरक्षा दलों व अग्नि नियंत्रण विभाग को त्वरित निर्देशित किया, व्यवस्थाओं की असुविधा पर झाँसी जिले से उपकरण व वन बचाव दल को सूचना की एवं जंगल में अंदर जाकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। सबकी सतर्कता और समन्वय से जल्द ही इस आग पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया जाएगा।
रोशनी जी ने कहा की प्रकृति की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।