सम्मान में सिर झुकाया, फिर लगे गले... मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के लिए जो किया वो मिसाल है

Updated on 12-04-2024 01:20 PM
मुंबई: मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराकर शानदार जीत हासिल की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की करिश्माई गेंदबाजी से मुंबई को इस मैच में जीत मिली। बल्लेबाज के लिए आसान विकेट पर बुमराह ने 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर आरसीबी के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही उन्होंने पास पर्पल कैप भी आ गया है।

बुमराह के सम्मान में झुके सिराज

इस जीत के बाद मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का दिल जीत लिया। जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के अपने साथी जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन के सम्मान में उन्हें झुककर सलाम किया और फिर गले लगा लिया। खेल के मैदान पर सभी विपक्षी टीमों को पटना चाहते हैं, लेकिन खिलाड़ियों के बीच में एक दूसरे के लिए सम्मान भी होता है। ये वाकया उसी का उदाहरण है।

बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। 5 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बुमराह ने मैच की शुरुआत में ही विराट कोहली को महज 3 रन पर आउट कर अहम सफलता दिलाई। इसके बाद युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने इंग्लैंड के विल जैक्स को आउट किया और आरसीबी की शुरुआत लड़खड़ा गई। डेथ ओवर में बुमराह ने चार विकेट लिए और आरसीबी को निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन ही बनाने दिए।

मुंबई के सभी बल्लेबाज चले

मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। किशन ने मात्र 34 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रन बनाकर ताबड़तोड़ पारी खेली। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम को संभाला। बाद में हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने मिलकर टीम को 16वें ओवर में ही जीत दिला दी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2024
​शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की धमाकेदार बैटिंग के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत…
 11 May 2024
ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में एक ऐसा ब्लंडर किया जिससे टीम खूब खिल्ली उड़ रही है। बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर…
 11 May 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का फाइनल नए वेन्यू पर हो सकता है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया कि बोर्ड ने ICC…
 11 May 2024
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो…
 11 May 2024
आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की…
 11 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में एक फैन मैदान…
 24 April 2024
क्रिकेट में कहावत है कि रिकॉर्ड बनता ही टूटने के लिए है, लेकिन महान सचिन तेंदुलकर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें शायद ही कोई तोड़ सके। 24…
 24 April 2024
चेन्नई: आईपीएल 2024 का 38वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 23 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से…
 24 April 2024
चेन्नई: एमएस धोनी और चेन्नई की एक अलग प्रेम कहानी है। किसी फिल्म से अधिक मशहूर, रोमांचक और ऑल टाइम हिट। जब भी एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमए…
Advt.